Tuesday, July 8, 2025

दिवारी खदान से निकला रेत से भरा ओवरलोड डंफर ने सड़क में मचाया तांडव,मौके पर लगभग 20 मवेशी ने तोड़ा दम,ग्रामीणों में आक्रोश

डिंडोरी : जिले के किकरझार गांव में सुबह 7.30 बजे रेत से भरा बेलगाम ओवर लोड डंफर ने सड़क में भीषण तांडव उग्र ओर 20 से अधिक गौधन (मवेशियों) को काल के गांव में पहुंचा दिया। यही नहीं डंफर आगे की ओर पलट गया और चालक दल से सामान ले जाया गया। किकरझार गांव में डिंडोरी समनापुर मार्ग पर घटी घटना से ग्रामीण भीड़, रिद्धिमा गांव और आतिथ्य ने सड़क जाम कर दिया।

किकरझार में घटना की सूचना समनापुर और डिंडोरी में बाजार पुलिस की तलाश थी लेकिन इसमें कोई फायदा नहीं निकला। पुनः आरंभ की मांग थी कि सड़क पर ब्रेकर,चेकपोस्ट और गौधन के बदले गौधन मिले। नाराज़ आतिथ्य की यह भी मांग थी कि रीच और ग्रामीण इलाकों पर रिजेक्ट और स्पा इवेंट स्थल पर बात करें। प्रमुख डिंडोरी बाबू देवांगन, स्कूलपी शाहपुरा, ईसापुरा मस्जिद पर और साथ में मस्जिद की पूरी बात संतोष के ही समझाइश दी, जब तक कि राहत ने सड़क जाम नहीं कर दिया।

घटना को लेकर कहे गए प्रमुख ओबेर डिंडोरी राम बाबू देवांगन ने कहा कि गौधन चराने के लिए ग्रामीण जंगल की तरफ जाने की बात कही गई थी, वही समनापुर मार्ग से रेत से भरे हुए डेनफर रेंकिट एमपी 20 जीई 5273 ने उन्हें बनाया था। मशीन पर ही 20 से अधिक गौधन की मौत हो गई और 10 से 12 गौधन घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। फर्म डिंडोरी ने कहा है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत ओवरलोड प्लास्टर पर कार्रवाई हो रही है, ग्रामवासियों की मांग पर ब्रेकर बनाया जाएगा और नए नाका ग्राम सभा से प्रस्तावित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे