मंडला :- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में 6 से 7 नवंबर 2023 को ‘स्वस्थ छात्र स्वस्थ भारत’ अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डॉ. सलोनी सडाना भा.प्र.से के निर्देशन में विभिन्न चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुछ छात्रों में नेत्र रोग, दंत समस्याएं रक्त की कमी आदि समस्याएं पाई गई। विद्यालय प्रशासन संबंधित छात्र-छात्राओं की बीमारियों को उनके अभिभावकों को अवगत कराकर उनमें जागरूकता फैला रहा है।
केंद्रीय विद्यालय प्रशासन द्वारा वर्ष में दो बार विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जाता है। दो दिन तक चले इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, महिला रोग चिकित्सक, दंत चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (लैब टेक्निशियन, एएनएम, आशा कार्यकर्त्ता एवं अन्य) द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने कुछ छात्र-छात्राओं में रक्त की कमी, दाँतों की समस्या एवं नेत्र संबंधी सामान्य बीमारियां पाई।
विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण में छात्रों का वजन मापन, लंबाई मापन, हीमोग्लोबिन परीक्षण, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण का मेडिकल रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। विद्यालय में पंजीकृत 665 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जो भी बीमारियां चिन्हित की गई। उन्हें उनके अभिभावकों को बताकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, हंसराज मीणा, वैभव मोगरे सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।