डिंडौरी : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के द्वारा जिले दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं जो कि शारीरिक रूप से असमर्थ है उन्होंने 12 डी फार्म भरकर मतदान की जगह घर पर मतदान चाहा गया है। क्योंकि ये मतदान केन्द्र पर जाने में असमर्थ हैं इसलिए चुनाव आयोग ने इन्हें सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतदान कराने के लिए 17 दल बनाए गए । उन्होनें बताया कि जिले में 153 दिव्यांग मतदाता 563 मतदाता 80 प्लस मतदाता है। आयोग के निर्देशानुसार घर-घर मतदान शांतिपूर्वक कराया गया।
उन्होंने बताया कि जो मतदाता आज मतदान करने से वंचित रह गए हैं, उनको बुधवार को पुनः मतदान करने का मौका दिया जाएगा।
डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी रामबाबू देवांगन ने बताया कि डिंडौरी विधानसभा में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक वाले ऐसे मतदाताओं की वोटिंग हुई, जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प लिया था । 461 वोटर के लिए 9 दल वोटिंग कराने पहुंचे।
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुश्री निशा नापित ने बताया कि शहपुरा विधानसभा में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक वाले ऐसे मतदाताओं की वोटिंग हुई, जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प लिया था । 255 वोटर के लिए 8 दल वोटिंग कराने पहुंचे
इसी के अंतर्गत दिव्यांग गीता पति शिवका सिंह उम्र 73 वर्ष वार्ड नंबर 14 भाग संख्या बजरंग चौक पुरानी डिंडौरी के घर पर जाकर मतदान कराया गया। मतदाता मतदान केन्द्र तक जाने में असमर्थ होने के कारण डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान दल इनके गृह निवास स्थान पर मतदान दल के द्वारा डाक मतपत्र के द्वारा मतदान कराया गया। इसी प्रकार दिव्यांग सुकमतिया बाई पति बुधैया बनवासी उम्र 77 वर्ष वार्ड नम्बर 14 झुरकी टोला में घर पर जाकर मतदान दल के द्वारा के बैलेट पेपर के माध्यम से मदान कराया गया । दल साथ मौजूद एसडीएम रामबाबू देवांगन डिंडौरी, तहसीलदार शांतिलाल बिश्नोई, प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, बीएलओ ओमप्रकाश पाराशर एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।