डिंडोरी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवसा में देर शाम मंगलवार को नगर के 6 दोस्त पिकनिक मनाने के उद्देश्य से गये हुए थे। इस दौरान छ दोस्तों में 1 युवक का पैर फिसल गया जिससे वह खाई में जाकर गिरा और अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिर में ज्यादा चोट लगने की वजह से अचेत हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में रात्रि में लाया गया जहाँ ड्यूटी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार डिंडोरी नगर के रहने वाले अवतार बांधव उम्र 28 वर्ष अपने दोस्त पंकज मिथलेश के जन्मदिन पर पिकनिक मनाने नेवसा मंगलवार की शाम 5 बजे पहुँचे। जहाँ सभी दोस्तों ने नेवसा के वाहन खड़ा करने की जगह पर आग जलाकर भोजन किया। वही अंदेशा लगाया जा रहा है कि जब डिंडोरी वापस लौटने के लिए अवतार पेशाब करने नजदीक किनारे गया और पैर फिसल गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। पंकज और उसके अन्य दोस्तों ने अवतार को कुछ घंटे तक आसपास खोजा भी,जहाँ नजदीक खाई में अवतार अचेत अवस्था मे मिला। सभी दोस्तों ने मिलकर अवतार को जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ प्राथमिकी इलाज के बाद ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने अवतार को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही जिला चिकित्सालय के आकस्मिक वार्ड में अवतार के परिजनों और दोस्तों की भीड़ लग गई। इसके बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से कुछ कहासुनी हुई फिर नाराज लोगो ने तोड़फोड़ भी की,अस्पताल प्रबंधन की लिखित शिकायत पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस जांच करने पहुँचे जहाँ आकस्मिक वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। बहरहाल मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है ।