मंडला : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को कान्हा नेशनल पार्क के खटिया गेट पर जिप्सी रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जिप्सी चालकों, वन विभाग के अधिकारियों, केटीआर के अधिकारी, कर्मचारियों तथा ग्रामीणजनों ने अनिवार्य और नैतिक मतदान की शपथ ली। जिप्सी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से खटिया, मोचा, बोड़ाछपरी एवं समीपी ग्रामों का भ्रमण करते हुए स्थानीय मतदाताओं को आगामी 17 नवंबर को विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई कपिल तिवारी, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कान्हा टाईगर रिजर्व के गाईड तथा जिप्सी चालक उपस्थित रहे।