डिंडोरी : नगर से लगे ग्राम जोगी टिकरिया में नर्मदा किनारे जय बाबा झोपड़ी वाले दादा गजेंद्र गिरी महाराज आश्रम में रामधुन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आश्रम से जुड़े अनुयाइयों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों का भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग किया व उन्होंने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया । बतला दें कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा प्राप्त जानकारी के मुताबिक दादा गजेंद्र गिरी महाराज की पावन पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित किया गया भंडारे का आयोजन 15 वर्ष पूर्व ब्रह्मलीन श्री गोपाल गिरी महाराज के द्वारा प्रारंभ किया गया था जानकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष की 9 दिसंबर तारीख को भंडारा राम धुन का आयोजन आयोजित किया जाता है चकरपुर ग्राम से दादा मनसुख जी मनोज यादव दीपक यादव अन्य बंधुओं के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उसे संपन्न कराया बतला दें कि आयोजित कार्यक्रम में धार जिले के गुरु स्थान से डिंडोरी पहुंच कर विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर सेवा की है जानकारी के अनुसार नर्मदा परिक्रमा मार्ग होने से इस मार्ग पर निरंतर परिक्रमा वासियों का आगमन होता रहता है जिनके रहने खाने एवं मेडिसिन की व्यवस्था आश्रम के द्वारा दी जाती है यह क्रम लगातार विगत 15 वर्षों से अनवरत चालू है बाबा के अनुयायियों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि यह क्रम निरंतर यूं ही चलता रहे क्षेत्रीय जनों सहित विश्व भर में शांति सद्भावना बनी रहे इसकी कामना भी बाबा जी के अनुयायियों द्वारा की जाती है महाराज जी की माने तो गुरु परंपरा के अनुसार गुरुओं के यहां किसी भी प्रकार का जाति धर्म का बंधन नहीं होता जबकि राजनीतिक तौर पर देखा जाता आ रहा है कि लोग इसके शिकार हुए हैं गोपाल गिरी सेवक संघ का मुख्य उद्देश्य कोई भी व्यक्ति जाति धर्म में ना फंस कर रहे और लोग एक दूसरे से सदैव जुड़कर रहे जिससे कि आमजन के बीच भाईचारा प्रेम सौहार्द बना रहे बतला दें कि धार चकरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी ब्रह्मलीन गोपाल गिरी महाराज के ब्रह्मलीन दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन एक साथ किया जा रहा है आयोजित कार्यक्रम में मोनू नामदेव रवि मिश्रा व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया