डेस्क सेवाजोहार : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के लिए विष्णुदेव साय का नाम पर मुहर लगाई थी और आदिवासी चेहरे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है। इसी के साथ भाजपा ने केंद्र से ऑब्जर्वरो की टीम मनोहर लाल खट्टर,आर लक्षमण व लाकड़ा, सोमवार की सुबह भोपाल भेजी है,जिन्होंने वन टू वन विधायकों से बात कर औपचारिकता पूरी कर ली है,एक ग्रुप फ़ोटो भी ली गई है,इसके बाद विधायक दल की बैठक ली गई, सबसे पहले बैठक में प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने अपनी बात विधायको के बीच रखी ,चुने हुए विधायकों को बधाई दी । पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने अपना संबोधन विधायक दल की बैठक में रखा और कहा कि हर कार्यकर्ता को अपना काम करना है,इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्तावक के रूप में मोहन यादव का नाम रखा है,वही भाजपा कार्यालय भोपाल में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से जीते विधायकों के साथ उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी के मद्देनजर ओबीसी बाहुल्य राज्य मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत के बाद सोमवार की शाम मोहन यादव पर मुहर लगाकर नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। नाम के एलान के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही अब बचा राजस्थान जहाँ मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा।