Saturday, October 18, 2025

कलेक्ट्रेट में समय सीमा की बैठक सम्पन्न,बढ़ती ठंड के चलते कलेक्टर ने डिंडोरी और शहपुरा सीएमओ को अलाव हेतु जलाउ लकड़ी की व्यवस्था के निर्देश दिए

डिंडोरी :- कलेक्टर सभाकक्ष में आज सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर  विकास मिश्रा ने पीएचई को पेयजल संबंधी समस्याओं को बहिस्कार करने वाले ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में भ्रमण के दौरान छात्रावास, विद्यालय, आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्र में अवश्य रूप से जाकर निरीक्षण करें जिससे शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध हो सके। खाद्य विभाग के अधिकारी को धान खरीदी केन्द्रों को सुचारू रूप से शीघ्रता के साथ समस्त खरीदी केन्द्रों को चालू कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विकास मिश्रा ने नगर पंचायत डिंडौरी व शहपुरा के सीएमओ को निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए बस स्टैण्ड, अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव हेतु जलाउ लकडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उद्योग प्रबंधक अधिकारी को स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु शासन की योजनाऐं से जोडने एवं लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जैसे स्वरोजगार बढई, मोची, लुहार, दर्जी एवं छोटे-छोटे व्यापरियों को विश्वकर्मा योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाए।
जिले में सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, को निर्देश दिए कि विद्यालय, आंगनवाडी, छात्रावास में माई की बगिया स्थापित की जाए। जिसमें साग-सब्जी एवं दैनिक उपयोग में आने वाले सब्जियां उगाई जाए जिससे समय पर ताजे सब्जियां उपलब्ध हो सके। अंत में समस्त अधिकारियों को निर्देष दिए कि विभाग में लंबित टीएल प्रकरण, जनसुनवाई की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाए जिससे मध्यप्रदेश में जिले का नाम प्रथम सूची में आ सके।
बैठक में अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह,अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी  रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर आर.के.तिवारी, सहायक आयुक्त  संतोष शुक्ला, पी.डब्ल्यू.डी. कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री के.एस.कुशरे, नायब तहसीलदार शहपुरा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे