डिंडोरी :- कलेक्टर विकास के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त 28 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हो पाया, उन्हें समय सीमा दी गई है।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम कसईसोढा विकासखंड डिंडौरी निवासी गुलाब बर्मन पिता तनगू बर्मन ने आवेदन देते हुए बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना से वर्ष 2022-23 में आवास स्वीकृत हुआ था। उसने अपना आवास पूर्ण रूप से बना लिया है। प्रथम किश्त 25 हजार रूपये, द्वितीय किश्त 45 हजार रूपये और तीसरी किश्त 45 हजार रूपये खाता से प्राप्त हो चुकी है। किन्तु उसे अभी तक चौथी किश्त और लेबर पेमेंट की राशि नहीं दी गई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए जनपद सीईओ को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं।
जनसुनवाई में डिंडौरी निवासी भूषण मिश्रा पिता कामता प्रसाद मिश्रा ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत चौरई के वर्तमान पंचायत सचिव राकेश परस्ते पिता गनपत परस्ते निवासी ग्राम धनवासी हाल मुकाम ग्राम पंचायत चौरई द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत बटौंधा में पदस्थ रहते हुए आवेदक से लेबर पेमेंट व गाडी की किश्त के लिए 55 हजार रूपये नगद लिए थे। जिसके एवज में 22 हजार और 33 हजार कुल 55 हजार की राशि का चेक दिया था, जोकि बैंक में अनादरित हो गया। आवेदक ने मांग की है कि पंचायत सचिव के वेतन से कटौती कर राशि दिलाई जाए। जिला पंचायत सीईओ को उक्त समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किये गए हैं।
इसी तरह ग्राम जोगीटिकरिया जनपद डिंडौरी निवासी रामकुमार यादव पिता बिहारी लाल यादव द्वारा आवेदन देते हुए अनावेदक ठेकेदार रंगा स्वामी ग्रीन बोरबेल निवासी साउथ हाल निवासी डिंडौरी से दस लाख पांच हजार नौ सौ अस्सी रूपये की मजदूरी की राशि दिलाने की मांग की गई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर आर.पी. तिवारी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।