मंडला:- पवित्र धाम अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लाल का भव्य मंदिर निर्माण पूर्णता की ओर है। 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी, अयोध्या से पवित्र अक्षत कलश मंडला नगर में आए हैं। महाराजपुर उपनगर से आज ढोल बाजे आतिशबाजी और भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए मां सिंगवाहिनी मंदिर से राम भक्त लेने पहुंचे ,मंडला से नाव द्वारा राम भक्त कलश को लेकर शोभा यात्रा के साथ महाराजपुर पहुंचे यहां कलश की चित्रगुप्त मंदिर में विधिविधान से पूजा की गई, इसके साथ पूर्णानंद शिव मंदिर, शनि मंदिर में पूजन कर ज्वाला जी मंदिर में कलश स्थापित किया गया हैं ,महिला मंडल द्वारा श्री राम के भजन कीर्तन किए गए। 16 दिसंबर शनिवार की दोपहर दो बजे ज्वाला जी मंदिर से कलश यात्रा आरंभ होगी जो महाराजपुर हनुमान जी वार्ड ,बूढ़ीमाई वार्ड के सभी प्रमुख मंदिर में पहुंचेगी और पूजा अर्चना की जाएगी।
17 दिसंबर को बूढ़ी माई संगम मंदिर से कलश की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो महाराजपुर बजरंग चौराहा स्थित हनुमान मंदिर ,संतोषी माता मंदिर ,पंचमुखी हनुमान मंदिर ,मंगलेश्वर मंदिर में पहुंचेगी। राम भक्तो ने इस शोभा यात्रा में शामिल होने सभी नागरिकों से आग्रह किया है