डिंडोरी :- जिला प्रशासन के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण डिंडौरी में विजय दिवस के अंतर्गत “हेलो डिंडौरी ’’जय जवान’’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में सैनिक एवं अर्धसैनिक बल के परिवारों को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। विजय दिवस के अवसर पर हेलो डिंडौरी ’’जय जवान’’ कार्यक्रम की मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने सैनिक परिवारों और कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष में डिंडोरी जिला पहला ऐसा जिला है जहां विजय दिवस पर यह अनूठा कार्यक्रम किया जा रहा है। हैलो डिंडौरी ’’जय जवान’’ डिंडोरी जिले का यह बहुत ही प्रशंसनीय और विशेष पहल है, जिसके तहत सैनिक परिवारों के राजस्व, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री विकास मिश्रा सहित जिला प्रशासन डिंडौरी द्वारा सैनिक परिवारों के लिए किए गए इस प्रयास की बहुत-बहुत प्रशंसा की है।
इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सैनिक परिवारों को पांच प्रकार की सेवाओं की गारंटी दी जाती है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। आज के कार्यक्रम में उक्त पांच सेवाओं के तहत 186 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलो डिंडौरी ’’जय जवान’’ सैनिक परिवारों के लिए टोल फ्री नम्बर 7879849830 जारी किया गया है। इस नंबर पर व्हाट्सअप भी उपलब्ध है, इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सअप पर किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए संपर्क कर सकते हैं।
विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिक परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सैनिक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और समुचित उपचार कर दवाइयां वितरित की गई। उक्त शिविर में राजस्व विभाग, आयुष विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग (मेडीकल टीम), विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग भी शामिल थे।
विजय दिवस पर आयोजित “हेलो डिंडोरी ‘जय जवान” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि के साथ जानकी बाई, साध्वी नीमा बाई, शिल्पा जैन, दिनेश जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, कलेक्टर विकास मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत विमलेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सारिका नायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार,भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, राजेन्द्र पाठक, महेश धूमकेती, साध्वी नीमा बाई, अशोक अवधिया, राकेश परस्ते, राजकुमार मोंगरे व जिला स्तरीय अधिकारी- कर्मचारियों सहित बढ़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सैनिक परिवारों के 211 सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित शिविर में सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 6 सदस्यों को व्हील चेयर, आयुष विभाग के द्वारा 111 सदस्यों को दवा वितरण, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 123 सदस्यों का जांच कर दवा वितरण किया गया। इसी प्रकार से राजस्व विभाग के 9 आवेदन, स्थानांतरण के एक , जलजीवन योजना के एक, रोजगार हेतु एक, खेल मैदान के दो आवेदन प्राप्त हुए। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चिन्हित प्रयागदत्त राव को कान की मशीन और धन सिंह गौतम को वॉकिंग लाठी दी गई।