मंडला : विगत दिवस मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने प्रदेश की जनता को तेज ध्वनि से हो रही समस्या के निवारण, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी धार्मिक स्थलों को जारी किए गए दिशा निर्देश जारी किए गए।जिसके अंतर्गत श्रीराम मंदिर पड़ाव ने खुद ही इस आदेश का पालन किया और इस निर्णय की सराहना करते हुए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रंजीत कछवाहा और पुजारी बसंत दीपू तिवारी ने खुद मंदिर परिसर में लगे लाउड स्पीकर को उतारकर एक अच्छी पहल कर शासन के आदेश का सम्मान किया ।
मुख्य सदस्य रंजीत कछवाहा ने कहा – माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का सम्मान करते हैं। बगैर लाइसेंस के खुले मांस विक्रय पर प्रतिबंध और तेज ध्वनि नियंत्रण के लिए लाउड स्पीकर को हटाए जाने हेतु जारी शासन के दिशा निर्देश हमारी धार्मिक नगरी के लिए भी जरूरी था । साथ ही निवेदन किया कि, मंडला में शराब विक्रय प्रतिबंध होने के बावजूद अवैध तरीके से घर-घर पहुंचाकर, पान ठेला , किराना दुकान, होटल, ढाबा आदि में भी सब जगह बिक रही शराब और अन्य नशे के कारोबार पर भी पूर्ण अंकुश के लिए भी ऐसा ही कोई ठोस प्रयास मुख्यमंत्री जी से किये जाने का आवाहन किया है।
उन्होंने कहा आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला बिराजेंगें इस दिन भारत देश के हर मंदिरों में , हर घरों में भी इसका भव्य आयोजन किया जाना है इस दिन के आयोजन के लिए शासन को दिशा निर्देश जारी करना चाहिए जिससे साउंड सिस्टम के साथ सभी रामभक्त निःसंकोच भव्य आयोजन कर सकें। क्योंकि इसी दिन श्रीराम मंदिर पड़ाव में शाम 7 बजे भव्य संगीतमय आरती और संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाना है। पूरे मंदिर को फूल माला , झालर की सजावट के साथ पूजन अर्चन , स्वल्पाहार, भजन पूजन आदि किया जाना है। जिसमे सभी को आमंत्रित किए जाने हेतु निवेदन भी किया गया है।