मंडला :- विकसित भारत संकल्प यात्रा 17 दिसंबर को मंडला विकासखंड के पेटेगांव, बिछिया विकासखंड के ग्राम कुडैला एवं चौरंगामाल, बीजाडांडी में भैंसवाही एवं पौंड़ीमाल, मवई में इंद्री रैयत एवं चंदगांव, मोहगांव में चौगान, नैनपुर में तिलई एवं मुगदरा तथा नारायणगंज विकासखंड के मैली एवं कोंडरा चौंकी पंचायत पहुंची। प्रत्येक पात्र हितग्राही विशेषकर वंचित एवं आकांक्षी लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणजनों द्वारा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। ग्राम पेटेगांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक संपतिया उईके, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, एसडीएम ऋषभ जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सहभागिता की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संबंधित ग्रामों में आईईसी वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश दिखाया गया तथा फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नमंच तथा खेल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा शासन के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव साझा किए गए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया।
प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक – संपतिया उईके
ग्राम पेटेगांव में आयोजित कार्यक्रम को विधायक संपतिया उईके ने अपने संबोधन में कहा कि सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा विविध योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों का आव्हान किया कि वे कार्यक्रम स्थल में लगाए गए स्टॉलों में अपना पंजीयन कराते हुए पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।