मंडला : राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मंडला में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को दृष्टि प्रदान करने हेतु 18 से 23 दिसम्बर 2023 तक निःशुल्क मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जिले के समस्त विकासखण्डों के मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन विकासखंडवार किए जायेंगे। 18 दिसंबर 2023 को बम्हनीबंजर, 18 दिसंबर 2023 को नैनपुर, 19 दिसंबर 2023 को बीजाडांडी एवं निवास, 20 दिसंबर 2023 को नारायणगंज एवं घुघरी, 21 दिसंबर 2023 को बिछिया एवं मवई तथा 22 दिसंबर 2023 को मोहगाँव विकासखण्ड के मरीजों को एम्बूलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय मण्डला लाया जाकर भर्ती किया जायेगा एवं भर्ती दिनाँक के दूसरे दिन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा। उक्त शिविर के पूर्व जिले के समस्त विकासखण्डों के चयनित ग्रामों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया जा रहा है। उक्त शिविर में जबलपुर संभाग के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण अहरवाल, डॉ. ऊषा दत्त एवं डॉ. आदित्य साहू नरसिंहपुर द्वारा ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। शिविर में मरीजों के आवास, भोजन एवं दवाईयों की व्यवस्था पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। आम जनता से अपील है कि जिन मरीजों को आँखों से धुंधला दिखाई देता हो, आँखों में जाला पड़ गया हो, रात के समय दो चन्द्रमा दिखाई देते हों, ऐसे मरीज अपने निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा जिला चिकित्सालय मण्डला में जाकर अपनी आँखों की जाँच कराकर अपना रजिस्टेªशन अवश्य कराएं एवं शिविर का लाभ प्राप्त करें। मरीज अपने साथ में अपने दैनिक उपयोग की वस्तुएँ अवश्य रखें।