Saturday, October 18, 2025

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुरक्षा व बीमारियों के प्रति जागरूक कराने के उददेश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

मंडला : देश की आन्तरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद, माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 वाहिनी मध्य-प्रदेश के मंडला एवं बालाघाट में तैनात है। 148 वाहिनी केरिपुबल द्वारा आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस पब्लिक सहयोग को बढाने हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। हाल ही में मंडला एवं बालाघाट जिले में कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के उपरान्त कमाण्डेंट  विक्रांत सारंगपाणि के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक. 18/12/2023 को बी/148 वाहिनी बिछिया द्वारा ग्राम पंचायत जोगीसोढा के ग्राम जैलवारा, अटरिया, इन्द्रावन में ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान जैसे जैकेट, कम्बल, महिलाओं एवं पुरुषों के स्वेटर, गरम टोपी आदि का वितरण किया गया और साथ ही ग्राम पंचायत जोगीसोढा क्षेत्र में निवास करने वाली आम जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा व बीमारियों के प्रति जागरूक कराने के उददेश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत जोगीसोढा के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण 148 वाहिनी के चिकित्साधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के चिकित्सकों द्वारा किया गया एवं संक्रामक बीमारियों से ग्रसित लोगों को आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार की दवाईयों का वितरण किया गया।
इस मुहिम के दौरान ग्राम पंचायत जोगीसोढा व आस पास क्षेत्र में निवास करने वाले अनेक ग्रामीणों ने निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया तथा उनमें इस कार्यकम को लेकर अत्यधिक उत्साह व संतोष था उक्त कार्यक्रम से ग्राम पंचायत जोगीसोढा के लगभग 700 से 750 ग्रामवासियो ने निःशुल्क सामान का लाभ लिया तथा 148 वाहिनी द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यकम हेतू ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस आयोजन के दौरान 148 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा, डा० भाग्यलक्ष्मी एस.,  राजेश यादव सहा०कमा०, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के डॉ मुकेश झारिया, डॉ ममता मरकाम, डॉ ओमप्रकाश पटेल, डॉ सज्जन उइके तथा प्राचार्य  झंगतू सिंह धुर्वे, ग्राम पंचायत जोगीसोढा सरपंच  अनुसुईया कुलस्ते, ग्राम पंचायत धरमपुरी सरपंच  लाल सिंह मरावी, स्वास्थ्य कर्मी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे