डिंडोरी :- जिला चिकित्सालय डिंडोरी में दिनाक 19.12.2023 को महिला कौशिल्या बाई पति विष्नु लाल उम्र 35 वर्ष निवासी बालपुर डिंडोरी को बच्चाबंदी खोलने हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, महिला के दो बच्चे क्रमशः पहला बच्चा 17 वर्ष व दूसरी बच्ची 15 वर्ष थे जिसके उपरात 15 वर्ष पूर्व महिला ने बच्चाबंदी का ऑपरेशन करवाया था परंतु पांच माह पूर्व महिला के बड़े बेटे की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण वह महिला एक और बच्चा चाहती थी व बच्चाबंदी ऑपरेशन खुलवाने हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी एवं सिविल सर्जन डॉ. अजय राज द्वारा डॉ. अरुणेन्द्रमूर्ति गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ को उपरोक्त ऑपरेशन करने हेतु कहा गया।
उसके पश्चात मरीज की सभी जरूरी जांचे कर महिला का ऑपरेशन हेतु चिकित्सा टीम डॉ धनराज सिह मेडीकल विशेषज्ञ व डॉ दिलीप रंगारे निश्चेतना विशेषज्ञ के द्वारा फिटनिस प्रदान की गई व डॉ अरुणेन्द्रमूर्ति गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चाबंदी ऑपरेशन खुलवाने का सफल ऑपरेशन किया गया है जो जिले के इतिहास में पहली बार बच्चाबंदी खोलने का सफल ऑपरेशन है।
ऑपरेशन के पूर्व क्षेत्रीय संचालक जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा को भी उक्त संबंध में जानकारी दी गई थी व उनके द्वारा यह अश्वासन प्राप्त हुआ था कि ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की जटिलता आने पर तत्काल मेडीकल कॉलेज जबलपुर से टीम भेजने या मरीज को मेडीकल कॉलेज सिफ्ट करने की व्यवस्था की जावेगी।