डिंडोरी से दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
पूर्व सीएम शिवराज के डिंडोरी आगमन पर लिपट कर रो पड़ी बहनें !
डिंडोरी :- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ माँ नर्मदा के दर्शन करने अमरकंटक के लिए डिंडोरी से होते हुए बाय कार से निकले। इस दौरान जबलपुर से निवास,शहपुरा फिर जोगी टिकरिया ,गाड़ासरई,करंजिया में भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों के द्वारा फूलों से स्वागत किया गया। डिंडोरी जिले में हुए अभूतपूर्व आत्मीय स्वागत से शिवराज सिंह चौहान ने दोंनो हाथों को जोड़कर जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और अमरकंटक के लिए रवाना हुए।
जोगी टिकरिया घाट में की शिवराज ने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना : पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान का काफिला जब शहपुरा से होते हुए जोगी टिकरिया पहुँचा तो डिंडोरी भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियो ने पूर्व सीएम शिवराजसिंह का जोरदार स्वागत किया। शिवराज भी अपने वाहन से उतर कर पार्टी पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए घाट की तरफ बढ़ने लगे। वही स्वागत की थाल सजाए शिवराज की बहने उन्हें तिलक बंदन कर गले से लिपट कर रोने लगी ,महिलाओं ने कहा कि ये खुशी के आँसू है कि हमारे भाई शिवराज हमारे बीच पहुँचे है लेकिन दुख इस बात का है की हम उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते थे इसी के चलते भाजपा को वोट दिया था,हमें हमारे भाई को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना हैं।
वही पीछे खड़े युवा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारे लगाए जा रहे थे कि “आंधी नहीं तूफान हैं शिवराज सिंह चौहान है” फिर आगे बढ़ते हुए शिवराज सिंह चौहान घाट पहुँचकर माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर डिंडोरी की तरफ बढ़ गए। डिंडोरी में दीदी कैफे पहुँचकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ स्वादिष्ट भोजन किया और जमकर भोजन बनाने वाली दीदियों की तारीफ की। इस दौरान उनके साथआ अवधराज बिलैया, पंकज तेकाम,ज्योति प्रकाश धुर्वे,राजेन्द्र पाठक ने भी स्वाद चखा।
दीदी कैफे से पूर्व सीएम का काफिला गाड़ासरई की तरफ बढ़ा वहाँ बच्चियों ने स्वागत में ऐसा नारा लगाया कि शिवराज भी दंग रह गए। बच्चियों ने शिवराज के स्वागत में नारे लगाए की “देखो देखो कौन आया,शेर आया शेर आया”गाड़ासरई में भी शिवराज सिंह का जमकर स्वागत किया गया फिर इनके बाद करंजिया होते हुए पूर्व सीएम अमरकंटक रवाना हुए।