डिंडोरी :- ग्राम धनवासी से किसलपुरी 21/12/2023 को कलश पहुची ,किसलपुरी में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर बने शिव मन्दिर मे कलश स्थापित किया गया ,जहा कलश का स्वागत व पूजा अर्चन किया गया । आज 22 दिसंबर को देव स्थान देवी मंढिया मे सुबह पूजा पाठ उपरांत कलश को मढिया मन्दिर में स्थापित किया गया, जहा ग्राम के सभी महिला पुरुष पहुंचकर पूजा अर्चन कर हनुमान चालीसा ,हनुमान जी की आरती ,रामधुन किया गया। वहा से बाजे गाजे और उत्साह के साथ कलश यात्रा जयकारे के साथ निकाला गया जहा गांव के हर वर्ग के लोगो ने सिर पर कलश रखा। रामधुन के साथ प्रत्येक मन्दिर देव स्थान मे कलश रखकर पूंजा की गई एवं 22 तारीख को जव अयोध्या में राम जी विराजमान होंगे उस दिन को दीवाली की तरह मनाने का निर्णय लिया गया यात्रा मे नीलम मिश्रा, रमा तिवारी, सुनैना दुबे ,मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, उपसरपंच विनोद पाठक, महामंत्री अनिल साहू ,पवन साहू, चंचल साहू, उषा वनवासी, सिद्धार्थ चौबे ,सागर साहू ,किशन मिश्रा, सुनील मिश्रा ,प्रभा पाठक ,प्रमोद मिश्रा, पंकज साहू ,मदन तिवारी, नवीन राव, बल्ला बर्मन सभी वर्ग समुदाय के सैकड़ो लोग शामिल हुए