Tuesday, October 21, 2025

ग्रामीणजनों से विधायक सम्पतिया उइके ने किया आव्हान,छूटे हुए हितग्राही को भी शासन की योजनाओं की जानकारी दे और योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करें।

मंडला:- प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उसे लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 दिसंबर को मंडला विकासखंड के इमलीगोहान एवं सिलपुरा, बिछिया विकासखंड के ग्राम देई एवं भीमा, बीजाडांडी में खनोरा एवं लालपुर, नैनपुर में बोरी पीपरडाही एवं केरेगांव पंचायत पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इमलीगोहान एवं सिलपुरा में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं मण्डला विधायक सम्पतिया उईके ने  सहभागिता की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, जनपद सदस्य जमुना पन्द्रो, भीष्म द्ववेदी, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं हुनेन्द्र घोरमारे, सरपंच नरेन्द्र मार्को सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पित है। भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है। आमजन शासन की योजनाओं को समझें तथा पात्रतानुसार लाभ उठाएं। फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि सभी वर्ग के लोग आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा। विधायक संपतिया उईके ने कहा कि सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा विविध योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि वे छूटे हुए हितग्राही को भी शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से जुड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिक विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी सहभागिता निभाएं और योजनाओं का लाभ लें।
इससे पूर्व बैगा नर्तक दल तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रश्नमंच तथा खेल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा ड्रोन तकनीक के माध्यम से छिड़काव करने की तकनीकों के बारे में किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं तथा नेनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।

आज 4 पंचायतों में पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 दिसंबर को बिछिया विकासखंड के ग्राम बुड़ला एवं लपटी, नैनपुर में अतरिया एवं गौंझी पंचायत पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे