Tuesday, October 21, 2025

भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज के नेतृत्व में सभी मतदान केन्द्रो मे सुशासन दिवस कार्यक्रम मनाया

डिंडोरी :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार एवं प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार व जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन व भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया के नेतृत्व मे मतदान केन्द्रो मे सुशासन दिवस कार्यक्रम किया गया। इसी तारतम्य मे जिला भाजपा कार्यालय के समीप पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया तथा जिला भाजपा कार्यालय मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि हम अटल की के व्यक्तित्व को याद करने के लिए हम सुशासन दिवस के रूप मे यह कार्यक्रम मना रहे है। अटल जी एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्हे सत्ता पक्ष, विपक्ष सब एक समान मानते थे उनकी हर कोई तारीफ ही करता था सबको साथ लेकर चलने की उनकी परम्परा रही है। साथ ही उन्होने कहा कि आज विश्व के लोेकप्रिय एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए आज महत्वपूर्ण योजनाऐं चला रही है, किसानो के सम्मान निधि, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान योजना, आवास योजना सहित विभिन्न योजना चला रहे है इन सभी योजनाओ का गरीब, शोषित, वंचितो को लाभ दिलाना ही अटल जी का लक्ष्य रहा जिसकी पूर्ति आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है। इसके लिए एक अलग विभाग की स्थापना की गई। अटल जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सक्रिय रूप से एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाया है और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए योजनाऐं शुरू की। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. सुनील जैन से संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी की सरकार ने भारत में वंचित परिवारो के लिए अंत्योदय अन्न योजना शुरू की। अंत्योदय की इस भावना को ध्यान मे रखते हुए मोदी सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा प्रदान की है जिसके तहत जो भी लाभार्थी जो कि देश भर मे 05 लाख राशन दुकानों मे से किसी भी राशन केन्द्र से प्राप्त कर सकते है यह हमारे प्रवासी श्रमिकों के हितो की रक्षा के लिए उनकी खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने को काम कर रही है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता कैलाशचंद जैन, जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, पूर्व जिला महामंत्री व वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद पाठक, सुरेन्द्र कुमार दुबे, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, पि.वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख नबाव मंसूरी, मण्डल महामंत्री व पार्षद भागीरथ उरैती, ममता गोवार्धन सरैया, स्मिता अजय बर्मन, मंडल उपाध्यक्ष हरिहर पाराशर, मण्डल मंत्री नीलू जैन, देवेन्द्र पाण्डेय, मानबहादुर सिंह, धनेश धनंजय, बलराम राठौर, सरजू प्रसाद ठाकुर, प्रशांत मिश्रा, सहित भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहें। वहीं मण्डल डिंडोरी मे मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, समनापुर मण्डल मे मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, बजाग मे मण्डल अध्यक्ष राजेश्वर साहू, करंजिया मे मण्डल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे, शाहपुर मे मण्डल अध्यक्ष सुशील राय, शहपुरा मे मण्डल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, मेंहदवानी मे मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, अमरपुर मे मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार मिश्रा के नेतृत्व मे सभी मतदान केन्द्रो मे सुशासन दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे